33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी युवा मंच का सम्मान समारोह, चेंबर अध्यक्ष को मंच ने किया सम्मानित

रांची: मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा की अोर शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में अध्यक्ष के लिए निर्वाचित रंजीत गाड़ोदिया सहित कुल आठ सदस्यों की जीत के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट जो जयपुर में हुआ, […]

रांची: मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा की अोर शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में अध्यक्ष के लिए निर्वाचित रंजीत गाड़ोदिया सहित कुल आठ सदस्यों की जीत के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट जो जयपुर में हुआ, उसमें जीत प्राप्त होने करनेवाली टीम को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मंच के अध्यक्ष अर्जुन सिंघानिया ने सभी का स्वागत करते हुए की. इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष विनय अग्रवाल को भी मंच की ओर से पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, कार्यकारिणी से आनंद गोयल, अश्विनी राजगढ़िया, प्रवीण लोहिया, प्रवीण जैन छाबरा, राहुल मारू, दीपक मारू, राम बांगड़ को मंच की ओर से सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए शाखा के पदाधिकारी व सदस्यों को धन्यवाद दिया. चेंबर के नव निर्वाचित अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि मुझे मंच ने शुरू से सम्मान दिया. चुनाव में मंच के सदस्यों ने मेरा साथ दिया, इसके लिए आप लोग धन्यवाद के पात्र हैं.

रांची शाखा की क्रिकेट टीम में शामिल अंकित अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, मनीष सेठी, ऋषभ अग्रवाल, सौरव सरावगी, अखिल टिकमानी, अभिषेक अग्रवाल, उमंग सुल्तानिया, अभिषेक जालान, रूपेश सिंघानिया, सौरभ अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया. मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष वरुण जालान व धन्यवाद ज्ञापन सचिव ने किया. अभिनंदन समारोह में प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, तुषार विजयवर्गीय, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें