इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें बूथ जीतो, चुनाव जीतो का संकल्प लेना होगा. उन्होंने जिलाध्यक्षों को हर हाल में 10 सितंबर तक सभी संगठनात्मक कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया. कहा कि राज्य के बचे हुए 58 विधानसभा क्षेत्र में पांच सितंबर तक प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया जाये. इसके अलावा फोटोयुक्त बूथ कमेटी बनाने का निर्देश दिया.
अमित शाह का एक कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल पर आयोजित करने पर भी विचार किया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत करेंगे. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. इसका साकारात्मक असर वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्य के साढ़े 24 हजार बूथों पर बूथ कमेटी का गठन कर लिया गया है. कार्यकर्ता में भी उत्साह है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल समेत भाजपा के 26 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे.