प्रतिमा ने बताया कि वह अपनी बच्ची को शिशु विभाग की इमरजेंसी में दिखाने लायी थी, लेकिन गार्ड ने बताया कि सीनियर डॉक्टर एसएनसीयू में हैं, वहीं जाइये. वहां जाने पर गार्ड ने बताया कि अभी बाहर बैठिये. डाॅक्टर साहब यहां से बाहर निकलेंगे, तो देख लेंगे. सुबह 10 बजे से दो बजे तक दोनों महिला अपने बच्चे को लेकर इस उम्मीद में बैठी रही कि डॉक्टर साहब वहां से निकलने के बाद उनके बच्चे को देख लेंगे, लेकिन डॉक्टर साहब देखने नहीं आये.
Advertisement
मासूम को दिखाने के लिए चार घंटे सीढ़ी पर बैठी रही महिला
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आये दिन कुछ न कुछ देखने व सुनने को मिलता है. कभी मरीजों के इलाज में लापरवाही, तो कभी समय से डॉक्टरों के नहीं आने की शिकायत मिलती है. कई बार मरीजों को जांच के लिए भी घंटों चक्कर लगाना पड़ता है. शनिवार को भी कुछ […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आये दिन कुछ न कुछ देखने व सुनने को मिलता है. कभी मरीजों के इलाज में लापरवाही, तो कभी समय से डॉक्टरों के नहीं आने की शिकायत मिलती है. कई बार मरीजों को जांच के लिए भी घंटों चक्कर लगाना पड़ता है. शनिवार को भी कुछ एेसा ही मामला देखने को मिला. सोनाहातू निवासी प्रतिमा देवी व एक अन्य महिला अपने मासूम बच्चे (दोनों बच्चों को जॉंडिस था) को लेकर एसएनसीयू के बाहर चार घंटे तक सीढ़ी पर बैठी रही, लेकिन डॉक्टर साहब ने बच्चे को नहीं देखा.
प्रतिमा ने बताया कि वह अपनी बच्ची को शिशु विभाग की इमरजेंसी में दिखाने लायी थी, लेकिन गार्ड ने बताया कि सीनियर डॉक्टर एसएनसीयू में हैं, वहीं जाइये. वहां जाने पर गार्ड ने बताया कि अभी बाहर बैठिये. डाॅक्टर साहब यहां से बाहर निकलेंगे, तो देख लेंगे. सुबह 10 बजे से दो बजे तक दोनों महिला अपने बच्चे को लेकर इस उम्मीद में बैठी रही कि डॉक्टर साहब वहां से निकलने के बाद उनके बच्चे को देख लेंगे, लेकिन डॉक्टर साहब देखने नहीं आये.
एमआर विजिट में व्यस्त रहते हैं डॉक्टर
ज्ञात हो कि मरीजों को देखने के बजाय रिम्स के अधिकांश डॉक्टर एमआर से मिलने में व्यस्त रहते हैं, जबकि रिम्स प्रबंधन ने यह निर्धारित किया है कि दोपहर 12.30 बजे तक किसी भी एमआर से डॉक्टर को नहीं मिलना है. प्रबंधन की सख्ती के बाद कुछ दिनों कर डॉक्टर आदेश का अनुपालन करते हैं, बाद में स्थिति पहले जैसी ही हो जाती है. शनिवार को भी यही देखने को मिला. मरीज को देखने के बजाय डॉक्टर एमआर से बातचीत में मशगूल थे़ इस तरह की घटना आये दिन रिम्स में देखने को मिलती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement