33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से 65 हजार नकद व 1.5 लाख रुपये के मोबाइल की चोरी

अपराध. सोमवार देर रात राजधानी रांची में हुई चोरी की कई वारदात रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर एक स्थित साईं मोबाइल नामक दुकान से 65 हजार नकद, 1.5 लाख रुपये के मोबाइल फोन, चार हजार का रिचार्ज कूपन व अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. घटना सोमवार देर रात की […]

अपराध. सोमवार देर रात राजधानी रांची में हुई चोरी की कई वारदात
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर एक स्थित साईं मोबाइल नामक दुकान से 65 हजार नकद, 1.5 लाख रुपये के मोबाइल फोन, चार हजार का रिचार्ज कूपन व अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. घटना सोमवार देर रात की है. चोर वेंटीलेटर को काट कर दुकान में घुसे थे.
घटना को अंजाम देने के बाद चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उखाड़ कर ले गये, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिले. चोरी की जानकारी संचालक महिपाल खत्री को तब मिली, जब वह मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने कुछ फिंगरप्रिंट एकत्र किये हैं. पुलिस चोरों का सुराग लगाने के प्रयास में जुट गयी है. इस संबंध में दुकान के संचालक महिपाल खत्री ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया उनकी दुकान से मोबाइल, रिचार्ज कूपन, चॉकलेट व परफ्यूम की चोरी हुई है. पुलिस के अनुसार दुकान में लगे एक अन्य सीसीटीवी में एक चोर का फुटेज रिकॉर्ड हुआ है. चोर ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था. पुलिस को संदेह है कि घटना में कुछ और चोर भी हो सकते हैं, जो दुकान के बाहर खड़े होकर नजर रख रहे होंगे.
चोरी करते दो युवकों को पीसीआर के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा
पान गुमटी में चोरी करने के बाद किराना दुकान के शटर का ताला तोड़ रहे मो अफरोज व मो मुख्तार को पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया है. घटना सोमवार रात करीब 2.30 बजे की है.
मो अफरोज खिजुरटोला व माे मुख्तार हिंदपीढ़ी नाला रोड का रहनेवाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड, चोरी का सामान सहित अन्य सामान बरामद किया है. दोनों पूर्व में भी धुर्वा, टाटीसिलवे व नगड़ी में घर में घुस कर चोरी कर चुके हैं. यह जानकारी रांची पुलिस के प्रवक्ता सह सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को दी. सदर डीएसपी के अनुसार आरोपियों ने सदर थाना क्षेत्र के पीतांबरा पैलेस के समीप स्थित एक पान गुमटी का ताला तोड़ कर गुटखा सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था. गुमटी में चोरी के पश्चात दोनों आरोपी पास ही के एक किराना दुकान के शटर का ताला काट रहे थे.
इसी दौरान गश्त पर निकले पीसीआर के जवानों की नजर उन पर पड़ गयी. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पीसीआर में तैनात जमादार महेंद्र तिग्गा, हरे कृष्णा कुमार, सोमा उरांव व शनिचरवा उरांव ने आरोपियों को धर दबोचा. दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं. दोनों ने पूछताछ में बताया है कि वे मौज-मस्ती के लिए रुपये की जुगाड़ में चोरी किया करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें