20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर नियुक्ति के लिए आवेदन करने की तिथि तीसरी बार बढ़ी

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सकों (एक्सपर्ट डॉक्टर) के 396 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. आयोग ने आवेदन करने की तिथि तीसरी बार बढ़ायी है. साथ ही विज्ञापन की शर्तों में मामूली बदलाव भी किया […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सकों (एक्सपर्ट डॉक्टर) के 396 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. आयोग ने आवेदन करने की तिथि तीसरी बार बढ़ायी है. साथ ही विज्ञापन की शर्तों में मामूली बदलाव भी किया है.

जानकारी के अनुसार आयोग ने 23 जून 2017 से योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. कुल 396 पदों के लिए अब तक 360 आवेदन ही आयोग को प्राप्त हुए हैं. आयोग ने एक बार फिर तिथि बढ़ा कर आवेदन मंगाने का प्रयास किया है. इसके तहत अॉनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर अब 31 जुलाई 2017 तक कर दी गयी है, जबकि शुल्क जमा करने के लिए लिंक तीन अगस्त 2017 तक खुला रहेगा. आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि सबसे पहले 13 जुलाई निर्धारित की थी.

इसके बाद इसे बढ़ा कर 24 जुलाई किया गया. अब इसे बढ़ा कर 31 जुलाई किया है. आयोग ने अपने विज्ञापन में महिला कोटे में अनारक्षित में झारखंड की स्थानीय महिला का उल्लेख किया था. आयोग ने इसमें संशोधन कर दिया है. अब इसके स्थान पर महिला (अनारक्षित) कर दिया गया है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वेतनमान के मामले में दी गयी जानकारी अौपबंधिक है. सरकार के स्तर से इस मामले में प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में व्यवस्था प्रभावित होगी. आयोग द्वारा जारी रिक्तियों के अनुसार मनोचिकित्सक के छह पद हैं. नेत्र रोग विशेषज्ञ के 22 पद, शिशु रोग विशेषज्ञ के 230 पद, हड्डी रोग विशेषज्ञ के 18 पद, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ के 20 पद, रेडियोलॉजिस्ट के 32 पद, फॉरेंसिंक चिकित्सक के 22 पद, चर्म रोग विशेषज्ञ के 23 पद, पैथोलॉजिस्ट के 23 पदों पर यानि कुल 396 पदों पर नियुक्ति होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें