33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नूकर के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ी

रांची: क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी के बाद युवाओं की रुचि अब पूल, बिलियर्डस और स्नूकर जैसे खेलों में दिन- प्रतिदिन बढ़ रही है. राजधानी में इसके लिए गेम पार्लर भी खुलने लगे हैं. इन खेलों के माध्यम से युवा अपना शौक पूरा कर रहे हैं. हाल के दिनों में युवा इसके लिए प्रशिक्षण भी ले […]

रांची: क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी के बाद युवाओं की रुचि अब पूल, बिलियर्डस और स्नूकर जैसे खेलों में दिन- प्रतिदिन बढ़ रही है. राजधानी में इसके लिए गेम पार्लर भी खुलने लगे हैं. इन खेलों के माध्यम से युवा अपना शौक पूरा कर रहे हैं.

हाल के दिनों में युवा इसके लिए प्रशिक्षण भी ले रहे है. कुछ लोग शौकिया तौर पर खेलते हैं तो, कुछ चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.

गेम पार्लर में हैं कोच की सुविधा : रांची के गेम पार्लर में कई युवा सीखने के लिए पार्लर पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए कोच की भी सुविधा रखी गई है. ये क्यू पकड़ने से लेकर बॉल को हिट करने की जानकारी देते हैं इसके लिए सिक्युरिटी मनी के रूप में 1000-1500 रुपये जमा करवाए जाते हैं.

पुराने लोग आज भी हैं शौकीन

यूनियन क्लब में बिलियर्डस गेम के शौकीन शाम होते यहां पहुंच जाते हैं. यहां 60 सालों से यह गेम खेला जाता है. साथ ही इसे सिखाया भी जाता है. यूनियन क्लब के सेक्रेटरी एस पी मुखर्जी 60 सालों से बिलियर्डस गेम खेलते आ रहे हैं. उनका मानना है कि इसके प्रति युवाओं की रुचि बढ़ी है. साथ ही चैंपियन रह चुके लोगों में कमल मोदी, के टी चौधरी आज भी यहां शाम को खेलने आते हैं.

समय के साथ युवाओं में इसे लेकर रुचि बढ़ी है. यहां रोजाना 100-150 युवा खेलने व सीखने के लिए आते हैं. युवतियों में भी यह शौक बढ़ा है.

मो अशद, संचालक, स्नूकर पार्लर डोरण्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें