कोयला उपलब्ध होते ही यूनिट से उत्पादन शुरू कर देंगे. हमलोगों ने सीसीएल के पास पैसा भी जमा करा दिया है, लेकिन रेलवे साइडिंग तक कोयला नहीं पहुंचने के कारण कोयला हमलोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है.
तेनुघाट को बचरा, पतरातू व अन्य साइडिंग से कोयला उपलब्ध होता है. इनलैंड पावर से शनिवार को भी उत्पादन शून्य रहने के कारण नामकुम ग्रिड से 90 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. सिकिदिरी से उत्पादन शुरू होने में वक्त लगेगा. उधर, शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में दिन में लाइन मरम्मत किये जाने के कारण बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर बंद रही. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिजली की आपूर्ति शनिवार को सामान्य रूप से की गयी है.