रांची : कांके थाना क्षेत्र के सुकरहुटू में आज शांति का माहौल है. पुलिस ने 100 लोगों को हिरासत में ले लिया है.एसपी कुलदीप द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि संवेदनशील जगहों पर जवानों की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस ने हिंसा भड़काने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. करीब ढाई सौ से ज्यादा जवान कैंप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों से सख्ती बरता जायेगा.
Advertisement
रांची : सुकूरहुटू में शांति का माहौल, पुलिस ने 100 लोगों को हिरासत में लिया
रांची : कांके थाना क्षेत्र के सुकरहुटू में आज शांति का माहौल है. पुलिस ने 100 लोगों को हिरासत में ले लिया है.एसपी कुलदीप द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि संवेदनशील जगहों पर जवानों की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस ने हिंसा भड़काने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने के […]
क्या था मामला
गांव के साहु मुहल्ले की कुछ महिलाएं तालाब के किनारे शौच करने गयी थी. वहां एक शेड के नीचे कुछ युवक गांजा व सिगरेट पी रहे थे. युवकों ने महिलाओं पर फब्तियां कसी. इसकी सूचना मिलने पर मुहल्ले के लड़कों ने जाकर युवकों को समझाने की कोशिश की. इस पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद बड़ी संख्या में एक गुट के लोग वहां पहुंच गये. समझाने गये लड़कों के साथ मारपीट कर दी. साथ ही विनोद साहु के घर में तोड़-फोड़ की. विनोद साहु ने बताया कि उनके भाई रणविजय को बुरी तरह पीटा गया है.
सोमवार रात के करीब 9.30 बजे पुलिस ने दोनों गुट के लोगों को चिह्नित कर लाठी चार्ज किया था. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर खड़ी प्रशासन की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. डीसी, ग्रामीण एसपी और एसडीओ की गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. एसडीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. एसडीओ को भी पत्थर लगा. कुल दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement