फोटो फाइल 19आर-1- रोटरी सेंट्रल रामगढ के पदाधिकारी व कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चे. रामगढ़. रोटरी सेंट्रल रामगढ़ ने कृष्ण विद्या मंदिर में बच्चियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का दूसरा डोज बुधवार को लगाया. इस दौरान स्कूल की 58 बच्चियों को डोज दिया गया. यह डोज डॉ सौम्या जैन के नेतृत्व में दिया गया. मौके पर डॉ सौम्या जैन ने बच्चियों को इसकी जानकारी दी, बताया क्यों यह वैक्सीन जरूरी है. कृष्ण विद्या मंदिर के प्रिंसिपल कृष्ण चंद्र ने बच्चियों को इस वैक्सीन के महत्व की जानकारी दी. बताया कि यह वैक्सीन आपको कैंसर की गंभीर बीमारी से बचाव करेगा. अध्यक्ष विशाल बासुदेव सिंह ने बताया कि वर्तमान में सर्वाइकल कैंसर काफी बढ़ रहा है. इस का बचाव पहले से ही करना है. यह वैक्सीन जो आपको सेफ रखेगा. अध्यक्ष विशाल बासुदेव ने कहा कि रोटरी सेंट्रल भविष्य में भी हर प्रकार से सहयोग करेगा. सचिव प्रेम नाथ तिवारी ने कहा कि श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का दूसरा डोज 58 बच्चियों को दिया गया है. मौके पर क्लब के अध्यक्ष विशाल बासुदेव, मोनिका बासुदेव, खुशबू बंसल, ममता मंगलम, स्वेता सिन्हा, पवंजय कुमार सहित विद्यालय प्रबंधन व स्कूली बच्चे मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

