फोटो: 19 घाटों 1 शतरंज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी घाटोटांड़. हजारीबाग जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित हजारीबाग लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. इस वर्ष लगभग 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर के पांच प्रतिभाशाली छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रामगढ़ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. विद्यालय के मेधावी छात्र अंकित अमन सहाय व तृप्ति शर्मा ने 9 में से 7 मैच जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की. वहीं तान्या कुमारी, तन्मय कुमार व विक्की कुमार ने भी बेहतरीन खेल कौशल दिखाते हुए टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया. विद्यालय के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, धैर्य और एकाग्रता के साथ जो सफलता हासिल की है, वह अत्यंत सराहनीय है. शतरंज खेल प्रभारी भूपेंद्र नाथ सहाय ने कहा कि शतरंज बच्चों में तर्कशक्ति, रणनीति और निर्णय क्षमता विकसित करता है. विद्यालय प्रशासन ने सभी विजेता छात्रों, अभिभावकों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि छात्र भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

