27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023: एनडीए पर बरसे विधायक अनूप सिंह, बोले-यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को विजयी बनाएं

बेरमो विधायक जयमंल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार कोयला खदानों को आउटसोर्सिंग में दे रही है. इससे मजदूरों का भविष्य खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के खिलाफ वोट दें. यहां यूपीए की जीत निश्चित है.

रजरप्पा (रामगढ़) सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में यूपीए गठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सह बेरमो विधायक जयमंल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रविवार को रजरप्पा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आरसीएमएस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बजरंग महतो को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर मेरे पिता राजेंद्र सिंह ने कभी आपलोगों के लिए कुछ कार्य किया होगा, तो आप सब बजरंग महतो को वोट दें. श्री सिंह ने कहा कि चंद्रप्रकाश चौधरी को अगर रामगढ़ के विकास की चिंता होती, तो वे चुनाव लड़ने गिरिडीह नहीं जाते, बल्कि हजारीबाग से चुनाव लड़ते.

रिकॉर्ड मत से जीतेंगे उपचुनाव

बेरमो विधायक जयमंल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार कोयला खदानों को आउटसोर्सिंग में दे रही है. इससे मजदूरों का भविष्य खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के खिलाफ वोट दें. यहां यूपीए की जीत निश्चित है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य में जितने भी उपचुनाव हुए, सभी में जीत हासिल हुई है. रामगढ़ विधानसभा में भी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. इससे पूर्व श्री सिंह के रजरप्पा पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, सी पी संतन, राजेंद्रनाथ चौधरी, किशोरी प्रसाद, चितरंजन दास चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, अख्तर आजाद, अब्दुल साहिद, संतोष रजक, गुनी महतो, लुमनाथ महतो, आर पी सिंह, शशिकांत सिंह सहित कई शामिल थे.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 : वाहन जांच के दौरान डिक्की से 10 लाख रुपए कैश जब्त

27 फरवरी को है रामगढ़ उपचुनाव

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तीन वर्षों के कार्यकाल में राज्य की चार विधानसभाओं में उपचुनाव हुए हैं, जबकि रामगढ़ में पांचवां उपचुनाव 27 फरवरी को होना है. हालांकि यूपीए ने चारों उपचुनाव में बाजी मारी है, लेकिन पांचवां उपचुनाव में रामगढ़ सीट को बचाना यूपीए के लिए चुनौती होगी. बतातें चले कि बेरमो, मधुपुर, मांडर एवं दुमका विधानसभा उपचुनाव में यूपीए की ही जीत हुई है. बेरमो में पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र जयमंगल सिंह, मधुपुर में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन अंसारी, मांडर में पूर्व विधायक बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की को जीत मिली, जबकि दुमका में मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन पर मतदाताओं ने भरोसा जताया. रामगढ़ में पूर्व विधायक ममता देवी के जेल जाने के बाद इनके पति बजरंग महतो चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए की ओर से प्रत्याशी सुनीता चौधरी चुनाव मैदान में हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में यूपीए प्रत्याशी ममता देवी को 99,944, आजसू के उम्मीदवार सुनीता चौधरी को 71,226 एवं भाजपा के प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू को 31,874 मत हासिल हुए थे.

Also Read: झारखंड: अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद दोनों पुलिसकर्मियों को दी गयी अंतिम सलामी, परिवार ने की फांसी की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें