15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..बिरसा मुंडा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उदघाटन मैच मनुआ की टीम जीती

भरेच नगर सांडी ( बोंगाबार) में बुधवार को बिरसा मुंडा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ हुआ.

फोटो फाइल संख्या 19 कुजू: फीता काटकर उद्घाटन करते मुख्य अथिति एवं अन्य कुजू. भरेच नगर सांडी ( बोंगाबार) में बुधवार को बिरसा मुंडा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि मनोज गिरी तथा वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उदघाटन किया. इस अवसर पर विधायक तिवारी महतो ने कहा बिरसा मुंडा की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है. हमारे युवा खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं और ऐसे आयोजन उनके मनोबल को और मजबूत करते हैं. पहला मुकाबला एहस्सारूल इलेवन मनुआ बनाम स्पोर्टिंग क्लब दिगवार के बीच खेला गया. निर्धारित 10 ओवर के मैच में दिगवार टीम ने 6 विकेट खोकर 93 रन बनायी. जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मनुआ टीम 4 विकेट रहते 9.5 गेंद में ही मैच को जीत लिया. मैच के अंपायर दीपक महतो व जगदीश करमाली थे. मौके पर टूर्नामेंट संचालन समिति संरक्षक लक्ष्मीकांत पाण्डेय, विजय महतो, उमेश सिंह, अशोक शर्मा, मिहिर चन्द मुंडा, मनोहर गोप, इरफान आलम, जयकिशोर महतो, अध्यक्ष रंजीत गोप, सचिव संदीप प्रजापति, उपाध्यक्ष आर्यन, नीतीश प्रजापति, कोषाध्यक्ष दीपक करमाली, सदस्य श्रवण करमाली, प्रकाश कुमार दास, उपस्थित थे. आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का समापन मैच 24 नवंबर को खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel