फोटो फाइल : 19 चितरपुर सी – कार्यक्रम में शामिल रजरप्पा. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रजरप्पा स्थित झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) के प्रशासनिक भवन में स्प्री एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आंचलिक बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा ने की. श्री सिन्हा ने जेटीडीसी प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी श्रमिकों को स्प्री योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की व्याप्ति में शामिल करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इएसआइसी श्रमिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इससे जुड़ने पर श्रमिकों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने शिविर में उपस्थित श्रमिकों को ईएसआईसी के विभिन्न हितलाभों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने चिकित्सा लाभ, औषधीय सहायता, मातृत्व लाभ, अक्षम्यता लाभ, आश्रित लाभ आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी श्रमिकों से इएसआइसी से जुड़ने की अपील की. शिविर में लगभग 100 श्रमिकों ने भाग लिया. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के रामगढ़ शाखा कार्यालय की टीम द्वारा स्थानीय शाखा, औषधालय और अस्पताल की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. साथ ही श्रमिकों को बताया गया कि वे किस प्रकार इन कार्यालयों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर ब्रजेश, विनोद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. श्रमिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

