Advertisement
ट्रक मालिकों ने कांटा घर का काम रोका
केदला : स्थानीय ट्रक मालिकों ने एकस्ट्रा कोटा की मांग को लेकर सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के कांटा घर का काम सोमवार सुबह से रोक दिया. इसके कारण परियोजना में बाहर से लोकल सेल का कोयला लेने आये ट्रक कांटा घर के पास घंटो खड़े रहे. कांटा के पास ट्रक मालिकों ने प्रबंधन के […]
केदला : स्थानीय ट्रक मालिकों ने एकस्ट्रा कोटा की मांग को लेकर सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के कांटा घर का काम सोमवार सुबह से रोक दिया. इसके कारण परियोजना में बाहर से लोकल सेल का कोयला लेने आये ट्रक कांटा घर के पास घंटो खड़े रहे. कांटा के पास ट्रक मालिकों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इसके बाद अपनी मांग को लेकर कांट के पास बने पड़ाव में धरना पर बैठ गये. प्रबंधन द्वारा कांटा चालू कराने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन आंदोलनकारियों ने कांटा के काम को चालू नहीं होने दिया. बंदी से प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा. ट्रक मालिकों ने कहा कि पहले प्रबंधन द्वारा कांटा में स्थानीय ट्रक मालिकों को प्राथमिक्ता के साथ-साथ को एकस्ट्रा कोटा दिया जाता था. परंतु प्रबंधन ने अब इसे बंद कर दिया है. एकस्ट्रा कोटा के अभाव में परियोजना में एक सप्ताह से ट्रक खड़ा है. ऐसे में ट्रक मालिकों को किस्त भरने में काफी समस्या आ रही है़
ट्रक मालिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मान लेती कांटा घर अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा. मौके पर त्रिवेनी प्रसाद, प्रेम लाल महतो, गंगा राम, जगमोहन महतो, प्रकाश प्रभाकर, रमेश महतो, नरेश महतो, दिलेश्वर महतो, अनिल महतो, राजू राज, राजू रजवार, मंजूर अंसारी, रिजवान अंसारी, इम्तियाज अंसारी, भोला महतो व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement