Advertisement
रामगढ़ और उरीमारी में 14 लाख की चोरी
उरीमारी/रामगढ़ : रामगढ़ में एलआइसी एजेंट के घर डाके के एक दिन बाद ही रामगढ़ और उरीमारी में रविवार रात 14 लाख (नकद और संपत्ति) की चोरी हो गयी. पतरातू बस्ती में विनय पंडा उर्फ कालो पंडा के घर से चोर 60 हजार नकद समेत पांच लाख रुपये से अधिक के गहने चुरा ले गये. […]
उरीमारी/रामगढ़ : रामगढ़ में एलआइसी एजेंट के घर डाके के एक दिन बाद ही रामगढ़ और उरीमारी में रविवार रात 14 लाख (नकद और संपत्ति) की चोरी हो गयी. पतरातू बस्ती में विनय पंडा उर्फ कालो पंडा के घर से चोर 60 हजार नकद समेत पांच लाख रुपये से अधिक के गहने चुरा ले गये.
दूसरी घटना उरीमारी ब्लॉक के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल स्थित शक्ति कॉलोनी में हुई, जहां सयाल स्थित 10 नंबर भूमिगत खदान में सीनियर ओवरमैन शिशिर कुमार सरकार के आवास से चोर देर रात 70 हजार रुपये नकद और 20 तोला सोने के अलावा लैपटॉप, एलइडी टीवी और अन्य कीमती घरेलू सामान चुरा ले गये. दोनों ही मामले की जानकारी सोमवार सुबह हुई, क्योंकि घरों में कोई नहीं था. कालो पंडा को उनके रिश्तेदार ने सूचना दी, जबकि शिशिर को उनके पड़ोसी ने फोन करके कोलकाता में सूचित किया.
विनय पंडा उर्फ कालो पंडा के घर में चोरी करनेवालों ने ग्रिल की कुंडी काट कर घर में प्रवेश किया. घर में तीन आलमारी के ताले और बक्साें के ताले तोड़ कर कीमती चीजें ले उड़े. पंडा का पूरा परिवार अपने पैतृक गांव गोला प्रखंड के हेसापोड़ा गया था. उनके पड़ोस में रहनेवाली रिश्तेदार सोमवार सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तो गेट खुला देखा.
उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी. लोग अंदर गये, तो पता चला कि घर में चोरी हुई है. इसके बाद विनय पंडा को सूचित किया गया. पूरा परिवार गांव से लौटा और विनय पंडा के बेटे ब्रजेश पंडा ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत की. इससे पहले चोरी की घटना की जानकारी देने के लिए गृहस्वामी ने रामगढ़ थाने में फोन किया, तो किसी ने नहीं उठाया.
लोगों ने एसडीपीओ और एसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. रविवार की रात ही चोरों ने सयाल की न्यू स्टार कॉलोनी में भी बंद पड़े दो आवासों का ताला तोड़ कर चोरी की कोशिश की, लेकिन उन्हें यहां कोई कीमती सामान नहीं मिला. चोर घर के सामान को बिखेर कर चले गये. स्थानीय लोगों का कहना है चार-पांच महीने से क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही है, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले में चोर को नहीं पकड़ पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement