भुरकुंडा : माइका व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूरे राज्य में आयोजित आइटी की महत्वाकांक्षी परीक्षा उड़ान का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अग्रसेन स्कूल में गुरुवार को परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 537 बच्चे शामिल हुए. बताया गया कि चयनित छात्र 31 अक्तूबर को ऑनलाइन परीक्षा देंगे. राज्य के 1660 से भी ज्यादा स्कूलों से लगभग 82 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
अंतिम रूप से छह परीक्षार्थियों का चयन फाइनल क्विज के लिए किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल में पहली कक्षा से ही बच्चों को आइटी शिक्षा देने की सुविधा प्रदान की गयी है. पिछले साल आइटी उड़ान परीक्षा स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर परचम लहराया था.