33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन के सुचारु संचालन पर विमर्श

समाचार का फोटो फाइल 19पीटीआर-सी में बैठक में शामिल लोगपतरातू. प्रखंड स्थित वर्किंग हॉल में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के सुचारू रूप से संचालन के लिए बैठक हुई. बैठक में सरस्वती वाहिनी के अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव, प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. बैठक में विद्यालयों में पठन-पाठन व मध्याह्न भोजन योजना के सुचारु संचालन पर […]

समाचार का फोटो फाइल 19पीटीआर-सी में बैठक में शामिल लोगपतरातू. प्रखंड स्थित वर्किंग हॉल में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के सुचारू रूप से संचालन के लिए बैठक हुई. बैठक में सरस्वती वाहिनी के अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव, प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. बैठक में विद्यालयों में पठन-पाठन व मध्याह्न भोजन योजना के सुचारु संचालन पर चर्चा की गयी. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. साथ ही छात्रों को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सुझाव दिया गया कि गांव के किसानों से स्वच्छ व ताजा साग-सब्जी की खरीदारी करें. सभी विद्यालयों में छात्रों को उचित मात्रा में मेन्यू के अनुसार भोजन दें. साथ ही विद्यालय में स्पष्ट अक्षरों में भोजन की निर्धारित मात्रा व मेन्यू को शीघ्र लिखवायें. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रहमत अली समेत माता समिति के सदस्य, प्रधान शिक्षक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें