नियुक्ति पत्र देने की मांग की गयी समाचार का फोटो फाइल 17 पीटीआर ए में मुख्य गेट के समीप जुटे ठेका श्रमिक, 17 पीटीआर बी में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जिला प्रशासन जैप के जवान, 17 पीटीआर सी में सर्किट हाउस में पत्रकारों को रोकते सीआइएसएफ के जवानपतरातू.पीटीपीएस विद्युत स्थायी ठेका श्रमिक समन्वय समिति ने स्थायी जॉब पर काम करनेवाले ठेका मजदूरों के नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर शुक्रवार से लेकर हड़ताल पर चले गये. हड़ताल की घोषणा के बाद सभी ठेका मजदूर पीटीपीएस प्लांट गेट के समीप धरना पर बैठ गये. मजदूरों की मांग थी कि प्रबंधन द्वारा जब तक नियुक्ति पत्र देने का समझौता नहीं हो जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. कंपनी मुख्यालय के पदाधिकारी पीटीपीएस पहुंचे हड़ताल की सूचना के बाद शुक्रवार की सुबह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, रांची मुख्यालय के तीन वरीय पदाधिकारी ऊर्जा उत्पादन निगम के निदेशक सुधांशु कुमार, मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट डीएम राम व मुख्य अभियंता अनिल कुमार पीटीपीएस पहुंच कर ठेका मजदूरों की समस्याओं की जानकारी ली. सात घंटे बाद वार्ता के लिए बुलाया वरीय पदाधिकारी व महाप्रबंधक ने श्रमिक समन्वय समिति के अध्यक्ष, सचिव समेत दस प्रतिनिधियों को पीटीपीएस सर्किट हाउस में वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता के दौरान मजदूर प्रतिनिधियों की ओर से प्रबंधन के समक्ष ठेका मजदूरों को नियुक्ति पत्र देने के लिए एक सूत्री मांग रखा.वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों को दूर रखा : प्रबंधन द्वारा पीटीपीएस के सर्किट हाउस में श्रमिक समन्वय समिति प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया. सर्किट हाउस गेट पर मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोकने के लिए सीआइएसएफ बलों की तैनाती कर दी गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था थी मुस्तैद : ठेका मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से प्लांट गेट के समक्ष सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गयी थी. थाना प्रभारी राजेश मंडल, सअनि आरपी पासवान ने सशस्त्र बलों के साथ स्थिति का जायजा लिया.अभियंताओं-कर्मचारियों को अतिरिक्त ड्यूटी : ठेका मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए पीटीपीएस प्लांट के भीतर गुरुवार की रात से ही अभियंताओं व कर्मचारियों को अतिरिक्त ड्यूटी देकर रखा गया है. उनके खाने पीने की व्यवस्था प्लांट में ही की गयी है.
BREAKING NEWS
ओके…..हड़ताल पर गये पीटीपीएस के ठेका श्रमिक
नियुक्ति पत्र देने की मांग की गयी समाचार का फोटो फाइल 17 पीटीआर ए में मुख्य गेट के समीप जुटे ठेका श्रमिक, 17 पीटीआर बी में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जिला प्रशासन जैप के जवान, 17 पीटीआर सी में सर्किट हाउस में पत्रकारों को रोकते सीआइएसएफ के जवानपतरातू.पीटीपीएस विद्युत स्थायी ठेका श्रमिक समन्वय समिति ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement