33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) विस्थापितों को मुआवजा व नौकरी दें

विस्थापित समिति ने धरना-प्रदर्शन किया रैक में प्रारंभ होने वाले कोयले की लदाईमैनुअल कराने व गिद्दी लोकल सेल चालू कराने की मांग फोटो 12गिद्दी1-धरना स्थल पर उपस्थित समिति के लोग गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी कोलियरी में लोकल सेल चालू करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड ने मंगलवार को गिद्दी पीओ कार्यालय […]

विस्थापित समिति ने धरना-प्रदर्शन किया रैक में प्रारंभ होने वाले कोयले की लदाईमैनुअल कराने व गिद्दी लोकल सेल चालू कराने की मांग फोटो 12गिद्दी1-धरना स्थल पर उपस्थित समिति के लोग गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी कोलियरी में लोकल सेल चालू करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड ने मंगलवार को गिद्दी पीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना स्थल पर आयोजित सभा में समिति के सुरेश गंझू, शंभू गंझू, देवनाथ महली, बिरजू साव, वीरबल, प्रेमचंद्र गंझू,लक्ष्मीनारायण, दिलीप भुइयां, भुनेश्वर महली, भीम साव आदि ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि जमीन अधिग्रहण कर प्रबंधन यहां के रैयतों को विस्थापित कर दिया है. कई विस्थापितों को अभी तक नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. विस्थापितों में प्रबंधन के प्रति नाराजगी है. वक्ताओं ने सीसीएल प्रबंधन से यहां पर रैक में प्रारंभ होने वाले कोयले की लदाईमैनुअल ढंग से कराने तथा गिद्दी लोकल सेल अविलंब चालू कराने की मांग की. वक्ताओं ने सीएसआर योजना की बैठक में समिति के प्रतिनिधियों को शामिल करने, मछली पालन के लिए एक नंबर क्वायरी का एनओसी देने की भी मांग की. समिति का प्रतिनिधि मंडल ने पीओ की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा. इसके पूर्व समिति के लोग गिद्दी दुर्गा मंडप में एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में पीओ कार्यालय पहुंचे. इसकी अध्यक्षता राजदीप गंझू ने की व संचालन प्रेमचंद गंझू ने किया. धरना स्थल पर बसंती देवी, यशोदा देवी, रंजीता देवी, फुलमणि, रुकमणि, बिमला, सरस्वती, गौरव कुमार, नरेश गंझू, राजू प्रजापति, बसंत गंझू, अजय मुंडा, दीपू गंझू, मनोज गंझू, बुधन गंझू, विनोद साव, बुधन महली, खैरा भुईयां, मनोज गंझू, संजय गंझू, मंजीत साव, सरयू महली, रोजश साव, राजू साव, आकाश, दिलचंद गंझू, संजय करमाली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें