21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार से निराश नहीं हैं कार्यकर्ता : विधायक

रजरप्पा : भाजपा विधायक मनीष जायसवाल रविवार को अपने समर्थकों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान वे मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना कर रक्षा सूत्र बंधवाया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हार से निराश नहीं हैं. जेएमएम सरकार की गलत नीतियों का भाजपा हमेशा विरोध करेगी. हम एनआरसी व सीएए का समर्थन करते […]

रजरप्पा : भाजपा विधायक मनीष जायसवाल रविवार को अपने समर्थकों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान वे मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना कर रक्षा सूत्र बंधवाया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हार से निराश नहीं हैं. जेएमएम सरकार की गलत नीतियों का भाजपा हमेशा विरोध करेगी.

हम एनआरसी व सीएए का समर्थन करते हैं. तमाम लोगों के साथ भाजपा खड़ी है. इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक अलग नयी दिशा दी जा रही है. विधायक श्री जायसवाल के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. मौके पर जिला महामंत्री रंजीत पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, राजीव जायसवाल, राजू, विजय ओझा, विजय जायसवाल, डोमन नायक, मनोज महतो, इंद्रदेव साव, रवि हाजरा, जितेंद्र साहू, बबली सिंह, संतोष तिवारी, विकास यादव, विनीत यादव, प्रतिम झा, चंद्रशेखर उपाध्याय, गोलकनाथ महतो, दीपक सिंह, नंदकिशोर महतो, सिकंदर, राहुल, छोटू, कृष्ण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें