गोला : गोला- चारू पथ स्थित सोंटय गांव के समीप बुधवार को एलपी ट्रक तीन वाहनों को धक्का मारने के बाद पलट गया. इसमें चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करने के बाद गंभीर रूप से घायल इस्तियाक अंसारी एवं मुस्लिम अंसारी को रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने वाहनों को कब्जे में कर लिया. बताया जाता है कि एलपी ट्रक (सीजी04एलबी- 3794) रांची से बोकारो जा रहा था. इस बीच सोंटय मोड़ के समीप ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया.
इससे ट्रक अनियंत्रित होकर दो ऑटो (जेएच24ई- 9610), (जेएच01एई-9611) एवं एक बिना नंबर की कार को चपेट में लेते हुए ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे यहां खड़े इस्तियाक अंसारी, मुस्लिम अंसारी, यासीन अंसारी एवं मनोवर अंसारी घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक पलटने के बाद रोड जाम हो गया. इसे दो घंटे बाद हटाया गया.