8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पीएन तिवारी व सचिव बने रवि

रोटरी दामोदर वैली का पदस्थापना दिवस मना रामगढ़ :रांची रोड स्थित साई सेवायतन अस्पताल के समीप स्थित रोटरी दामोदर वैली के सभागार में क्लब का पदस्थापना दिवस का आयोजन हुआ. संचालन डॉ अल्पना तिवारी ने किया. मुख्य अतिथि डीजी गोपाल खेमखा, सहायक डीजी मुकेश बौंदिया, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज चौधरी, सचिव अमित साहू, अध्यक्ष पीएन तिवारी, […]

रोटरी दामोदर वैली का पदस्थापना दिवस मना

रामगढ़ :रांची रोड स्थित साई सेवायतन अस्पताल के समीप स्थित रोटरी दामोदर वैली के सभागार में क्लब का पदस्थापना दिवस का आयोजन हुआ. संचालन डॉ अल्पना तिवारी ने किया. मुख्य अतिथि डीजी गोपाल खेमखा, सहायक डीजी मुकेश बौंदिया, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज चौधरी, सचिव अमित साहू, अध्यक्ष पीएन तिवारी, सचिव रवि साहू मौजूद थे.
मौके पर रोटरी दामोदर वैली के (सत्र 2018-19) अध्यक्ष नीरज चौधरी ने सत्र 2019 के अध्यक्ष पीएन तिवारी व सचिव रवि साहू को पदभार सौंपा. रोटरी कनेक्ट थीम के तहत दामोदर वैली में गरीब बच्चों के लिए कंप्यूटर व सिलाई का प्रशिक्षण का निर्णय लिया गया है.
अगले सत्र से शनिवार व रविवार को एक घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर विवेक अग्रवाल, पंकज बगड़िया, बालकृष्ण जालान, गौतम जालान, आनंद अग्रवाल, आनंद सरार्फ, सुभाष जैन, डॉ राजीव गुप्ता, मेहुल बसंत, मनोज कुमार मिश्रा, मनीष सिंह, विजय कुमार, पिंकी गांधी, देवांशु साहू, गोपाल कुमार, डॉ अनूप सिन्हा, डॉ एनडी सहाय, सुबोध पांडेय, संजु सिंह, लांबा, संजय अग्रवाल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें