बलसगरा :मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत होन्हेमोढ़ा पंचायत के नावाडीह में शनिवार को वज्रपात से सरिता देवी (30 वर्ष) की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नावाडीह निवासी सरिता देवी अपने खेत में धान रोप कर घर लौट रही थी. इस दौरान बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सरिता पेड़ के नीचे चली गयी. इसी बीच सरिता वज्रपात की चपेट में आ गयी.
परिजन सरिता को रांची रोड स्थित दी हॉप हॉस्पिटल ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरिता को दो पुत्र व दो पुत्री हैं. वहीं, हुवाग पंचायत की कनौदा बस्ती में भी वज्रपात से दो मवेशी की मौत हो गयी. भुक्तभोगी ठेमका मांझी ने बताया कि मवेशी पेड़ के नीचे चर रहे थे. इसी बीच, वज्रपात से दोनों मवेशी की मौत हो गयी. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय से मुआवजा राशि की मांग की है.