गोला : प्लस टू हाई स्कूल, गोला परिसर में घूम रहे सड़क छाप मनचलों की पिटाई मंगलवार को थाना प्रभारी द्वारा किया गया. स्कूल परिसर में दोबारा नहीं घूमने की चेतावनी देकर छोड़ दिया दाता है. बताया जाता है कि मंगलवार को एक कार व एक बाइक में चार मनचले स्कूल परिसर में घूम रहे थे.
इस बीच कार ने स्कूली बच्चों को धक्का मार दिया. इससे चार बच्चे घायल हो गये. इसकी सूचना गोला थाना को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के पहले बाइक सवार युवक बाइक को छोड़ कर भाग गये. कार सवार दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आये दिन कुछ बाहर के लड़के स्कूल परिसर में घुस जाते हैं. इससे छात्राओं को परेशानी होती है. प्रबंधन ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.