रामगढ़ : चुट्टूपालू में हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है. युवक की पहचान डाड़ी प्रखंड के रिकुवा ग्राम निवासी अर्जुन महतो (30 वर्ष) के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन महतो अपनी मोटरसाइकिल (जेएच01एल-5291) से रविवार रात रांची से वापस रिकुआ ग्राम लौट रहा था.
इसी क्रम में चुट्टूपालू घाटी के गंडके मोड़ के निकट एक ट्रेलर की चपेट में आ गया. जिससे युवक घायल हो गया. घायल युवक को गश्ति दल के पुलिस कर्मियों ने एक निजी अस्पताल केजीटी में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रेलर (जीजे12बीडब्लू-3195) को जब्त कर लिया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.