17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी परिस्थिति में खुद को कमजोर नहीं समझें

छात्राओं ने परिचर्चा में रखी राय, संघर्ष से पहचान बनाने पर दिया बल भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह व छात्राओं ने किया. परिचर्चा में सबों ने महिला दिवस की प्रासंगिकता व […]

छात्राओं ने परिचर्चा में रखी राय, संघर्ष से पहचान बनाने पर दिया बल

भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह व छात्राओं ने किया. परिचर्चा में सबों ने महिला दिवस की प्रासंगिकता व महिला सशक्तीकरण पर प्रकाश डाला.

निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में महिलाएं खुद को कमजोर न समझें. समाज में महिलाओं की एक बड़ी हिस्सेदारी है. बस मजबूत आत्मविश्वास के साथ महिलाएं संघर्ष करते हुए सबल बनने की कोशिश करें. पत्रकार राजकुमार सिंह ने कहा कि समाज में महिलाएं आज भी उपेक्षित हैं. उन्हें कुरीतियों व घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता है. शिक्षिका रितिका रानी ने कहा कि महिलाओं को समाज में बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए. छात्रा राजनंदिनी कुमारी ने कहा कि महिलाएं किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं हैं.

बावजूद महिलाओं को कम करके आंका जाता है. छात्रा स्नेहा कुमारी ने कहा कि महिलाओं को हर मोर्चे के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत है. छात्रा नंदिता गोस्वामी ने कहा कि हमें महिलाओं के अधिकार, समानता व सशक्तीकरण के लिए संकल्प लेना होगा. संचालन आकांक्षा कुमारी ने किया.

इस अवसर पर श्रीपर्णा गुप्ता, दीपिका तिवारी, आभा मंडल, नाजिया तौहिद, रितिका, रागिनी सिंह, रीता राय, यशोदा कुमारी, रानी मिश्रा, कुमारी रानी, अंकिता, शालू कुमारी, प्रोन्नति मुखर्जी, उमा सिमरन, प्रेरणा सिंह, सपना कुमारी, प्रियंका कुमारी, कोमल कुमारी, गुलशाद अहमद, अरविंद दुबे, विजय शर्मा, मो रियासत, सोहेल अहमद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें