मेदिनीनगर. रविवार को कचहरी परिसर स्थित पेंशनर भवन में विचार गोष्ठी हुई. लोक विचार मंच के द्वारा आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता नंदकिशोर पाठक ने की. संचालन भृगुनाथ चौधरी व गणेश रवि ने किया. गोष्ठी में वक्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी और उसके समाधान विषय पर विचार व्यक्त किया. मुख्य अतिथि कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने बढ़ती बेरोजगारी को देश की गंभीर समस्या बतायी. उन्होंने कहा कि आज भारत बेरोजगारी के भयंकर दौर से गुजर रहा है. देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है. लेकिन केंद्र व राज्य सरकार इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है. देश में विभिन्न विभागों में 15 लाख से अधिक पद रिक्त है. केंद्र सरकार इन पदों पर नियुक्ति करना आवश्यक नहीं समझती है. बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने कहा कि देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. रोजगार की तलाश में लाखों डिग्रीधारी युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि खाली पदों पर बहाली शुरू करे. अलख निरंजन चौबे ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का ध्यान नहीं है. सीपीआई नेता केडी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी व महंगाई रोकने की बजाय देश में धार्मिक भावना भड़काने में लगी हुई है. गोष्ठी में लोक विचार मंच की गढ़वा जिला अध्यक्ष कुमारी दीपमाला, प्रेम प्रकाश, कृष्णा सिंह, सुरेश सिंह, उमर अंसारी, झुबल राम, कुलदीप सिंह चेरो, कामेश्वर राम, अर्जन सिंह, जंगाली महतो, अवधेश सिंह, रविन्द्र चौबे, अर्जुन राम, रामरेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है