तरहसी . प्रखंड के पैक्स में धान खरीदी नहीं होने के कारण छोटे- बड़े सभी किसान परेशान हैं. मजबूरी में किसान स्थानीय व्यापारियों के पास ही कम कीमत पर ही धान बेच रहे हैं. जानकारी के अनुसार व्यापारियों के द्वारा 15 से 16 रुपये प्रति किलो की दर से धान की खरीदारी की जा रही है. धान बेचने वाले किसानों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा धान कब खरीदी जायेगी और कब राशि का भुगतान किया जायेगा. इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसलिए धान को बेचना किसान की विवशता है. धान उपज करने में जितनी खर्च होती है उतनी बिक्री करने में पैसा नहीं मिलता है. सुदूरवर्ती क्षेत्र के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है, क्योंकि धान की ढुलाई कर पैक्स में तक पड़ता है और पैसा लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है. धान रखने से भी कोई फायदा नहीं होता है, सूखता चला जाता है. तरहसी के अनिल पासवान, तिरवा के विजय तिवारी, भालोगडी के प्रशांत सिंह, अमरदेव सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह आदि ने बताया कि सरकार की उदासीन रवैया से बिचौलिया की चांदी कट रही है. एक अनुमान के मुताबिक अब तक तरहसी क्षेत्र से करीब 40 ट्रक धान खरीद कर बाहर भेजा जा चुका है. जबकि अभी भी कई किसान पैक्स के इंतजार में धान सुरक्षित रखे हुए हैं. वहीं सेलारी गांव के किसान राम प्रवेश पांडेय ने कहा कि मेरे घर के समीप ही पैक्स गोदाम है .प्रतिदिन जानकारी लेते रहते हैं कि कब धान की खरीदी होगी ताकि धान सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य पर बेच सके. लेकिन अभी तक निराशा हाथ लगी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

