20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में कार्य प्रगति नहीं सुधरी, तो एजेंसी होगी बर्खास्त

मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी शशिरंजन ने की.

मेदिनीनगर. मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी शशिरंजन ने की. बैठक में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान पाया गया कि जिले में विकसित किये जा रहे कृषि फार्म का कार्य धीमी गति से चल रहा है. डीसी श्री रंजन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कार्य प्रगति में शिथिलता बरतने को लेकर नाराजगी जतायी. उन्होंने इस कार्य में लगे दो कार्यकारी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कार्यकारी एजेंसी सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट को पत्र भेज कर कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया. यदि एक माह के अंदर कार्य की प्रगति में सुधार नहीं हुआ तो उसे बर्खास्त किया जायेगा. डीसी श्री रंजन ने कार्यकारी एजेंसी प्रगति एजुकेशन एकेडमी के कार्यों की जांच व भौतिक निरीक्षण करने के लिये टीम गठित किया है. डीडीसी की नेतृत्व में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्सय पदाधिकारी, जिला अभियंता व डीएमएफटी के यंग प्रोफेशनल को जांच टीम में शामिल किया गया है. मालूम हो कि जिले के सदर प्रखंड के चियांकी, हरिहरगंज एवं चैनपुर प्रखंड के शिवपुर में कृषि विभाग के द्वारा कृषि फार्म को विकसित किया जा रहा है. इस कार्य के लिए अलग-अलग एजेंसी को जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक में डीसी श्री रंजन ने कहा कि पलामू जिले में कृषि के विकास की असीम संभावना है. पलामू के किसान मेहनती है और जमीन भी उपजाऊ है. कृषि फार्म विकसित होने से किसानों को लाभ होगा. मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, जिला पशुपालन पदाधिकारी, गब्य विकास पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, कृर्षि व भूमि संरक्षण पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें