36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पलामू में पूर्व सीएम रघुवर दास का CM हेमंत पर हमला, कहा- ED को देखकर हो रहा नाटक, सब देख रही जनता

झारखंड में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ईडी के समन को देखकर यह सब नाटक हो रहा है. हेमंत के इस नाटक को राज्य की जनता देख रही है. नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जल्द देगी.

Jharkhand News: पलामू आये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. कहा कि ईडी को देखकर सीएम नाटक कर रहे हैं. राज्य की जनता सब देख रही है. जल्द ही इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने श्री सोरेन को गरीब, दलित, पिछड़ों का घोर विरोधी बताया. इसी का नतीजा है कि नगर निकाय चुनाव में कई सीटों में पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया गया. साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन ने गरीब, दलित, पिछड़ों की स्वाभिमान और संवेदना के साथ खेलने का काम किया है. पिछड़ों को उनके स्वाभाविक हक वाले सीटों पर आरक्षण नहीं देना उनके साथ धोखा हुआ है. आने वाले निकाय और विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी.

पूरे राज्य में भय और भ्रष्टाचार का बना है माहौल

पूर्व सीएम श्री दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे राज्य में भय और भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है. बीजेपी की सरकार में पूरे राज्य में लोग रात को कहीं भी आना-जाना करते थे, लेकिन अब शाम होते ही लोगों को घरों में रहने को दुबक जाना पड़ता है. राज्य में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.

सच को आंच क्या

पूर्व सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार में कुछ अखबारी लाल नेता हैं, जो भांति-भांति की बात बोलकर चर्चा में रहना चाहते हैं. बीजेपी के विधायकों पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए जांच के आदेश पर उन्होंने कहा कि सच को आंच क्या.  मुख्यमंत्री में दम है, तो सिर्फ बीजेपी के पांच ही क्यों सभी विधायकों पर जांच बैठा दे. पर, साथ में अपने और कांग्रेस के विधायकों की भी जांच कराएं. बीजेपी हर संभव मदद करने को तैयार है.

Also Read: पलामू के राशन डीलर्स को DC की कड़ी चेतावनी, कहा- गरीबों का भोजन छीनने वाले नहीं बख्शे जाएंगे

राज्य में पत्रकार भी अब सुरक्षित नहीं

पूर्व सीएम श्री दास ने संताल कांड का हवाला देते हुए कहा कि इस राज्य में जब कोई पत्रकार सच सामने लाने का प्रयास करता है, तो उस पर मामला दर्ज कर उसे डराया जाता है. संताल में छह पत्रकारों पर किए गए मामलों से यह बात साफ है. ईडी को बीजेपी की बताने वाले पुलिस को भी अपना पॉकेट का बना लिया है और उसके जरिए पत्रकार तक को धमकाने से नहीं चूक रही है.

एक आरोप भी साबित कर दे

उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जितना जांच कराना है, करवा लें. साथ ही एक भी आरोप साबित करके दिखा दे. उन्होंने कहा कि सरकार तीन साल से हल्ला कर रही है कि मेरे कार्यकाल में सभी विभागों में घोटाले हुए, पर अभी तक एक भी मामला साबित नहीं कर पाया, जबकि सरकार वो ही चला रहे हैं.

पलामू की जनता को धन्यवाद

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि पूरे राज्य में पलामू एक ऐसा जोन रहा है जो भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास दिखाया था और सबसे अधिक विधायक को जीतकर सदन में भेजने का काम किया था. इसके लिए पार्टी की ओर से पलामू जोन की जनता को धन्यवाद. बीजेपी उनकी इन विश्वास के अनुरूप ही काम करेगी.

Also Read: कमांडेंट को सबक सिखाने CRPF कैंप से इंसास राइफल ले उड़ा था जवान, बिहार के भोजपुर से हुआ गिरफ्तार

पूर्व सीएम ने फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

पलामू दौरे पर आये पूर्व सीएम रघुवर दास ने फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन समेत कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इसी दौरान उन्होंने मेदिनीनगर के कांडू मोहल्ला स्थित माता शबरी मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर सांसद बीडी राम, विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, मेयर अरुणा शंकर, उप मेयर मंगल सिंह, भाजपा के पलामू जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, मंदिर निर्माण के लिए भूमिदाता मुरारी पांडे, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद सिंह, विभाकर नारायण पांडे, नरेंद्र पांडे, शिव कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें