29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनायी जा रही है. दुकानें सजी हैं. दीये और रंगबिरंगी लाइट्स से घर रोशन हैं. पेश हैं छायाकार सैकत चटर्जी की तस्वीरें. कोयल नदी तट के मेरिन ड्राइव (कोयल रिवर फ्रंट) का एरियल व्यू दिवाली की शाम देखते ही बना.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 10

मेदिनीनगर शहर का एक और खूबसूरत जगह गांधी मैदान पार्क भी दिवाली की शाम रोशनी से जगमगाती नजर आया और इसका एरियल व्यू भी काफी खूबसूरत नजर आया.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 11

शहर में हाल में ही निगम द्वारा डिवाइडर बनाया गया है. उसके बीच में लगी स्ट्रीट लाइट्स को भी दिवाली के मद्देनजर राष्ट्रीय ध्वज के रंग से रोशन किया गया. दूर तक एक कतार में जलने वाली ये स्ट्रीट लाइट्स काफी खूबसूरत दिख रही थी.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 12

मेदिनीनगर बाजार में कई दुकानों को काफी सुंदर ढंग से सजाया गया था. लोगों ने रात को अपनी-अपनी दुकानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 13

धनतेरस से लेकर दिवाली तक मेदिनीनगर बाजार में सबसे अधिक बिक्री मोबाइल की हुई. ईएमआई पर उपलब्ध होने के कारण मोबाइल दुकानों में काफी भीड़ रही. अन्य दुकानों में भीड़ कम होने के बाद भी दिवाली की रात को भी मोबाइल दुकानों में खरीदारी होती रही.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 14

शहर के कई मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स को काफी सुंदर ढंग से सजाया गया था. सबसे खूबसूरत ढंग से महेंद्रा आर्केड को सजाया गया था, जिसे देखने और यहां खड़े होकर तस्वीर खिंचवाने के लिए भी भीड़ लगी रही.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 15

यह तस्वीर मेदिनीनगर के जिला स्कूल चौक से पांच मुहान चौक तक जाने वाली सड़क की है. जिसके दोनों किनारे की दुकानों को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया था.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 16

दिवाली में कुछ इस तरह से भी अपनी दुकानों और घर को लोगों ने सजाया. मेदिनीनगर शहर के कई घरों को इस ढंग से सजाया गया था कि लोगों ने तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 17

दिवाली में इस बार लोगों ने धमाके वाले पटाखों से ज्यादा रोशनी वाला पटाखा जलाया. इससे शहर में ध्वनि प्रदूषण भी कम हुए.

Undefined
Photos: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा 18

बंगीय दुर्गा बाड़ी स्थित काली मंदिर में दिवाली के मौके पर श्यामा पूजा की गयी. पुरोहित देवी प्रसाद बनर्जी ने पूजा करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें