10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी चोरी के खिलाफ कार्रवाई, पांच मोटर व पाइप जब्त

कई कनेक्शन धारकों ने नगर आयुक्त से पानी नहीं मिलने की शिकायत की थी. बताया था कि कई लोग कनेक्शन में मोटर लगाकर जल का दोहन कर रहे हैं.

मेदिनीनगर. मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. जिस मुहल्ले में जलापूर्ति की व्यवस्था है, वहां के कई कनेक्शन धारकों ने नगर आयुक्त से पानी नहीं मिलने की शिकायत की थी. बताया था कि कई लोग कनेक्शन में मोटर लगाकर जल का दोहन कर रहे हैं. इस कारण अन्य कनेक्शन धारकों को जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. निर्देश के आलोक में गुरुवार की सुबह टीम ने कई मुहल्ले में छापामारी की. इस दौरान पांच मोटर एवं पाइप जब्त किया गया. साथ ही मोटर से जल दोहन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. टीम में नगर प्रबंधक समिता भगत, दिलीप कुमार, उपेंद्र कुमार, पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता, मिस्त्री सिकंदर, नमित, मिथुन, रंजित शामिल थे. टीम ने 25 घरों में की छापामारी : नगर प्रबंधक ने बताया कि विभिन्न वार्डों के 25 घरों में छापामारी की गयी. इस दौरान नावाटोली में डा अरुण सिन्हा की गली से एक, वार्ड 14 सिंचाई कॉलोनी से दो, वार्ड आठ में गायत्री नगर सुदना से एक एवं वार्ड 10 सुदना से एक मोटर जब्त किया गया. इसके अलावा वार्ड 21 के कुंजड़ा पट्टी से पाइप जब्त किया गया. कुछ लोग राइजिंग पाइप से अवैध स्टैंड पोस्ट में पाइप लगाकर अपने घर में पानी ले जा रहे थे. नगर प्रबंधक ने बताया कि जिनके घर से मोटर जब्त किया गया है, उन पर जुर्माना लगेगा. बोरिंग के लिए नहीं ली अनुमति, जुर्माना : शहरी क्षेत्र में बोरिंग कराने के लिए निगम प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है. लेकिन पानी के लिए लोग बिना अनुमति के ही धड़ल्ले बोरिंग करा रहे थे. जिसे निगम प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. गत शुक्रवार की रात वा़र्ड दो सुदना के अघोर आश्रम रोड में रमेश प्रसाद गुप्ता ने निगम की अनुमति के बगैर बोरिंग करायी थी. इसकी सूचना मिलने पर निगम प्रशासन ने जांच के बाद रमेश प्रसाद गुप्ता से छह हजार रुपये जुर्माना वसूला. वहीं बुधवार की रात अघोर आश्रम रोड में ही उदेश्वर पाल ने भी निगम की अनुमति लिये बिना ही अपने घर में बोरिंग करायी थी. उन्होंने भी निगम कार्यालय जाकर जुर्माना की राशि जमा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें