धनबल नहीं जनबल की होगी जीत : आशा मेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी आशा तिवारी ने सुदना पूर्वी, बाईपास रोड व बारालोटा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. लोगों से जिप क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में विकास का जो माहौल बनाया है, उसे बनाये रखने के लिए जनता उन्हें अवसर दें ताकि वह क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बना सकें. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैसे के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वैसे लोगों को क्षेत्र की जनता करारा जवाब देगी. धनबल नहीं जनबल की जीत होगी. आमजनता को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराकर समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है.क्षेत्र का समुचित विकास करेंगी : मंजूलतामेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिप क्षेत्र के प्रत्याशी मंजूलता देवी उर्फ मंजू सिंह ने शनिवार को बैरिया क्षेत्र में जनसंपर्क किया. उन्होंने गुब्बारा छाप पर मुहर लगाकर जीत दिलाने की अपील की. कहा कि जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र का समुचित विकास योजनाबद्ध तरीके से करेंगी. उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही समाजसेवा में लगी हैं. जिसका प्रतिफल उन्हें लोग अपना वोट के रूप में दे रहे हैं. क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाना उनका लक्ष्य है. सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगी.
धनबल नहीं जनबल की होगी जीत : आशा
धनबल नहीं जनबल की होगी जीत : आशा मेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी आशा तिवारी ने सुदना पूर्वी, बाईपास रोड व बारालोटा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. लोगों से जिप क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में विकास का जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement