33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉटम…पहाड़ियों का दोहन किया पत्थर माफिया ने, मैदान बना दिया

बॉटम…पहाड़ियों का दोहन किया पत्थर माफिया ने, मैदान बना दिया2 लेट 9 एवं 10- जमीन खोद कर निकाला जा रहा है पत्थर.हेडलाइन…अब जमीन से निकाला जा रहा है पत्थर हैंड ब्रोकेन यूनिट लगा कर कार्य को दे रहे हैं अंजामललगड़ी-सोतम के आसपास की योजनाअों में खपाया जा रहा है पत्थरसुनील कुमार, लातेहार.पहाड़ियों के दोहन के […]

बॉटम…पहाड़ियों का दोहन किया पत्थर माफिया ने, मैदान बना दिया2 लेट 9 एवं 10- जमीन खोद कर निकाला जा रहा है पत्थर.हेडलाइन…अब जमीन से निकाला जा रहा है पत्थर हैंड ब्रोकेन यूनिट लगा कर कार्य को दे रहे हैं अंजामललगड़ी-सोतम के आसपास की योजनाअों में खपाया जा रहा है पत्थरसुनील कुमार, लातेहार.पहाड़ियों के दोहन के बाद पत्थर माफिया अब धरती खोद कर पत्थर निकाल रहे हैं. सदर प्रखंड के सोतम-ललगड़ी गांव में पत्थर की बहुलता थी. बजरमरी एवं कई गांव जो छोटी पहाड़ी के लिए जाने जाते थे, अब मैदान में तब्दील हो गये हैं. बड़की पहाड़ी, मतनाग पहाड़ी तथा ललगड़ी पहाड़ी 10 वर्ष पूर्व वजूद में थी. अब यहां मैदान बन गये हैं. आश्चर्य तो यह है कि इन इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा न तो पत्थर का लीज आवंटित किया गया है और न ही क्रशर प्लांट लगाने की अनुमति दी गयी है. जंगलों से घिरा यह क्षेत्र माओवादियों के दुर्ग की तरह है. फिर भी पत्थर माफिया हैंड ब्रोकेन यूनिट लगा कर इस अवैध काम को अंजाम दे रहे हैं. वन एवं गैर मजरूआ भूमि पर इस अवैध व्यापार को रोकने की दिशा में कोई गंभीर प्रयास नहीं होने के कारण माफियाओं का मनोबल ऊंचा है. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होेने के कारण पुलिस भी गश्त नहीं करती. नतीजतन पत्थर माफिया बेखौफ होकर पत्थर उत्खनन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े डायनामाइट लगा कर पत्थर तोड़ा जाता है. गड्ढा खोद कर उसमें डायनामाइट लगा कर पत्थर को तोड़ कर निकाला जा रहा है. इस पत्थर को ललगड़ी- सोतम के आसपास की योजनाओं में खपाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें