हैदरनगर थाना में धारा 304 बी 34 के तहत मामला दर्ज
Advertisement
खडीहा में दहेज की बलि चढ़ी सोनी
हैदरनगर थाना में धारा 304 बी 34 के तहत मामला दर्ज हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर थाना के खडीहा निवासी जितेंद्र पासवान ने परिजनों के साथ मिल कर दहेज को लेकर सोनी देवी (20) की पीट-पीट कर व गला घोंट कर हत्या कर दी है. वहीं पुलिस ने घटना को संदेहास्पद बताया है. सोनी देवी के परिजनों […]
हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर थाना के खडीहा निवासी जितेंद्र पासवान ने परिजनों के साथ मिल कर दहेज को लेकर सोनी देवी (20) की पीट-पीट कर व गला घोंट कर हत्या कर दी है. वहीं पुलिस ने घटना को संदेहास्पद बताया है. सोनी देवी के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद पति जितेंद्र पासवान, ससुर अवधेश पासवान, सास रीना देवी व देवर गजू कुमार घटना के बाद शव को घर में छोड़ कर भाग गये. ग्रामीणों से सोनी देवी के मायके वालों को घटना की खबर मिली. घटना की खबर सुन मायके वाले गुरुवार की शाम छह बजे खडीहा गांव पहुंच सोनी के शव लेकर हैदरनगर पीएचसी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को सूचना दी.
थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया गया. सोनी देवी का मायका बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत माली थाना के भड़कुड़िया गांव में है. सोनी देवी का चचेरा भाई राजू पासवान ने बताया कि सोनी की शादी 09.05.2017 को हैदरनगर थाना के खडीहा गांव निवासी जितेंद्र पासवान के साथ हुई थी. शादी में औकात के मुताबिक दान-दहेज देकर विदा किया गया था. इसके बावजूद पति व घर के लोग हमेशा उसे प्रताड़ित करते थे. शादी के बाद से ही दहेज को लेकर हमेशा झगड़ा होता था. सोनी देवी काफी दिनों से मायके में ही थी. चार दिन पहले जितेंद्र पासवान ने उसे अपने घर लाया था. इस संबंध में हैदरनगर थाना में धारा 304 बी 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोनी देवी के नाना नरेश पासवान ने मामले को लेकर पलामू के पुलिस अधीक्षक से मिल कर वस्तुस्थिति की जानकारी देने की बात कही है. थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पति जितेंद्र पासवान व ससुर अवधेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. कहा कि अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
पति जितेंद्र पासवान व ससुर अवधेश पासवान गिरफ्तार
पुलिस ने घटना को बताया संदेहास्पद, कहा जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement