8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर से टक्कर में टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी

ट्रैक्टर से टक्कर में टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा: थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-धरमपुर मुख्य सड़क पर सोनधानी गांव के समीप शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सोनधानी गांव निवासी झाबु हेम्ब्रम उर्फ बिट्टू (18) गढ़द्वारा हटिया से यात्रियों को लेकर टेंपो से लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे एक ट्रैक्टर ने टेंपो को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, हालांकि टेंपो में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel