पाकुड़ नगर. जैक से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़ को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. इसे लेकर शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई. डीसी ने मूल्यांकन के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी उत्तरपुस्तिकाओं का निष्पक्ष एवं समयबद्ध मूल्यांकन किया जाए. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न होगी. विधि-व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए केंद्र में पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हर शिक्षक की भूमिका बेहद अहम है. अतः पूरी निष्ठा से मूल्यांकन कार्य करें. मौके पर आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, डीइओ अनीता पुरती, मूल्यांकन केंद्र निदेशक एलेन मरीना हेंब्रम मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

