नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, पाकुड़ की छह मेधावी छात्राओं को सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुरुवार को सम्मानित किया गया. समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, डीइओ अनीता पुरती, डीएसइ नयन कुमार तथा महेशपुर एसडीपीओ ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. इस वर्ष विद्यालय की कुल 44 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं, जिनमें से 32 सफल रहीं. उनमें से छह छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय और जिले का गौरव बढ़ाया. डीसी ने इस उपलब्धि के लिए छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अनुकरणीय है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन की ओर से विद्यालय परिवार और छात्राओं को शुभकामनाएं दी गईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है