पाकुड़ नगर. लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होते ही देशभर में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया. बुधवार को पाकुड़ के चांचकी में एसडीपीआइ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एसडीपीआइ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिप सदस्य मो हंजेला शेख ने इस बिल को असंवैधानिक करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार वक्फ संपत्तियों को अपने औद्योगिक मित्रों को सौंपने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा वक्फ पूरी तरह से मुस्लिमों से जुड़ा हुआ है, इसमें अन्य समुदाय के लोगों को शामिल करना संविधान के खिलाफ है. बीजेपी सरकार वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को जोड़कर संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने का प्रयास कर रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि एसडीपीआइ ने इस बिल के खिलाफ पूरे देश में सबसे बड़ा प्रदर्शन किया है, जिसके कारण केंद्र सरकार ने बदले की भावना से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को ईडी के माध्यम से गिरफ्तार करवा दिया. मौके पर एसडीपीआइ के उपाध्यक्ष ओबैदुर रहमान, अहेदुल शेख समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है