10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायती उन्नति सूचकांक में पाकुड़ के राजपोखर को तृतीय व गोड्डा के चलरा को मिला द्वितीय स्थान

पाकुड़. केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से पहली बार जारी की गयी पंचायत उन्नति सूचकांक की बेसलाइन रिपोर्ट 2022-23 में संताल परगना के सात पंचायतों ने राज्य के टॉप-25 में अपनी जगह बनाई है.

पाकुड़. केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से पहली बार जारी की गयी पंचायत उन्नति सूचकांक की बेसलाइन रिपोर्ट 2022-23 में संताल परगना के सात पंचायतों ने राज्य के टॉप-25 में अपनी जगह बनाई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड की चिलरा पंचायत ने 67.92 अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हालांकि पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोआमुंडी प्रखंड अंतर्गत कोटगढ़ पंचायत उन्नति सूचकांक में 68.08 अंक प्राप्त कर राज्य में पहले स्थान पर है. वहीं, पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड की राजपोखर पंचायत 67.53 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. पाकुड़ जिले की दो अन्य पंचायत पाकुड़िया 66 अंक और पलियदहा भी 65.71 अंक प्राप्त कर राज्य टॉप-25 सूची में जगह बनाई है. साथ ही जामताड़ा जिला से तीन पंचायतों का चयन हुआ है. कुंडहित प्रखंड की खजूरी पंचायत को 67.51 अंक, अमलदाही को 65.95 और नाला प्रखंड की दलबारपुर पंचायत को 67.21 अंक मिले हैं. यह मूल्यांकन नौ प्रमुख थीमों गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल-अनुकूल पंचायत, जल-पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक न्याय, सुशासन और महिला-अनुकूलता के आधार पर किया गया है. इस सर्वेक्षण का उद्देश्य स्थानीय सरकारों को समग्र विकास की दिशा में नीति निर्धारण में मदद करना और वैश्विक लक्ष्यों को ग्रामीण वास्तविकताओं से जोड़ना है. यह उपलब्धि दर्शाती है कि संताल परगना की पंचायतें विकास के विविध मानकों पर तेजी से आगे बढ़ रही हैं और राज्य में उदाहरण पेश कर रही हैं. संताल परगना के पंचायतों के प्राप्त अंक जिला ब्लाॅक पंचायत पीआइए अंक गोड्डा पथरगामा चिलरा 67.92 पाकुड़ पाकुड़िया राजपोखर 67.53 जामताड़ा कुंडहित खजुरी 67.51 जामताड़ा नाला डालाबार 67.1 पाकुड़ पाकुड़िया पाकुड़िया 66 जामताड़ा कुंडहित अमलादही 65.95 पाकुड़ पाकुड़िया पलियदाहा 65.71

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel