14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार से बचाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के बड़ा कुटलो गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालाजार के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया.

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के बड़ा कुटलो गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालाजार के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. ग्रामीणों को कालाजार व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अमित, डब्ल्यूएचओ के डॉ हसीब और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा मौजूद थे. डॉ बेसरा ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष फिल्म के माध्यम से कालाजार से बचाव के उपाय दिखाए गए. कहा कि दवा का छिड़काव कालाजार और मलेरिया से बचाव में बेहद प्रभावी है. चिकित्सकों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घर के सभी कमरों में अनिवार्य रूप से दवा छिड़काव करवाएं. स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरा सहयोग दें. साथ ही घर और आसपास के परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी सलाह दी गई, ताकि रोगजनक कारकों को फैलने से रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel