महेशपुर. राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा सोमवार की देर शाम ईद उल फितर के अवसर कर महेशपुर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले झामुमो प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं को ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए. वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व. महासीन शेख के घर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिवार से मिलकर ईद की बधाई दी. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि महेशपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनायी गयी. ईद-उल-फितर एक ऐसा त्योहार है जो करुणा, कृतज्ञता और एकजुटता का प्रतीक है. कहा यह रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है. इस दौरान लोग उपवास, प्रार्थना और दयालुता के कार्य करते हैं. मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, नसीम अहमद, इकबाल हुसैन, तौसीफ शेख, बाबू शेख, मैनुद्दीन अंसारी, सफीकुल शेख, मैमुर शेख, रहमान शेख, सुक्कुदी शेख, बोकुल शेख, जाकिर शेख, असाद शेख, अरसाद मंडल, एनामुल हक, मुताहर शेख, मधु शेख, मालेक शेख, डब्लू शेख आदि झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

