पाकुड़िया. राजमहल सांसद विजय हांसदा सोमवार देर शाम सिदो-कान्हू मोड़ स्थित झामुमो के नए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को ईद की मुबारकबाद दी और उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. सांसद ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया. कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को झामुमो से जोड़ा जाए ताकि पार्टी और मजबूत हो सके. मौके पर झामुमो नेत्री उपासना मरांडी, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिप अध्यक्ष जुली हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, केंद्रीय कमेटी सदस्य देवीलाल हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

