संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने जिले में बिजली आपुर्ति सहित अन्य कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक की. इसमें बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र किस्कु सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में बिजली आपूर्ति, संचरण, विद्युतीकरण कार्य के अलावा जिले में मुख्यमंत्री झारखंड उज्जवल योजना (एमजेयूवाइ) के तहत छूटे हुए घरों में बिजली का कनेक्शन देने का निर्देश दिया. वहीं आरडीएस योजना के समीक्षा क्रम में एजेंसी को कार्य में तेजी लाने, निर्धारित समय-सीमा का सख्ती से पालन करने तथा तत्काल अतिरिक्त जनशक्ति तैनात करने का निर्देश दिया गया. साथ ही आरडीएसएस, एमयूजेबाई एवं पीवीटीजी योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी करने का निर्देश भी दिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति के सुचारू संचालन और अनावश्यक बिजली की कटौती को लेकर कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्बाध व सुचारू रखने के निर्देश दिया.
वायरल फीवर की रोकथाम के लिए प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाने पर दिया जोर :
बरसात के दिनों में डेंगू, टायफाइड एवं मलेरिया जैसे बिमारियों की रोकथाम के लिए डीसी मनीष कुमार ने जिला टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में सतर्कता बरतने व सभी संबंधित विभागों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित कर एक प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाने पर जोर दिया गया. वहीं नगर परिषद को नियमित रूप से फॉगिंग, एंटी लार्वल स्प्रे, नालों की सफाई तथा जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें दूर करने का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के टीम से कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जन-जागरूकता लायें ताकि जमीनी स्तर पर लोगों में जागरूकता बढ़े और वे स्वयं भी डेंगू रोकथाम के उपायों में भागीदार बनें.
दिव्यांग मतदाताओं की होगी मैपिंग :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन असेंबली इलेक्शन की बैठक की गयी. बैठक में सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुलभ और समावेशी चुनाव प्रक्रिया के लिए जिले में किये जा रहे विभिन्न उपायों की निगरानी और मूल्यांकन पर जोर दिया. इसके लिए मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं का मैपिंग कराने का निर्देश दिया. जिला में कुल पीडब्ल्यूडी मतदाता 14095 है एवं वरिष्ठ मतदाता 2407 है. छूटे हुए दिव्यांग नगरिकों को मतदाता सूची में निबंधन के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन कराने का निर्देश दिया. भविष्य में नगर परिषद का चुनाव संभावित है ऐसे में प्रत्येक मतदान केंद्र भवन पर दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं के आवागमन हेतु वाहन उपलब्ध कराए जाने की योजना बना ली जाए.पंचायत सचिवालय भवन से बायोमैट्रिक उपस्थिति बनायें पंचायत सचिव: डीसी
डीसी मनीष कुमार ने मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक की. बैठक में मुखिया एवं पंचायत सचिव को अंतिम चेतवानी देते हुए पंचायत सचिवालय भवन को प्रतिदिन ससमय खोलने, पंचायत सचिव द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, आधारभूत सुविधा यथा पेयजल जनप्रतिनिधियों एवं पंचायतस्तरीय कर्मियों के कक्ष के आगे नेम प्लेट, फूल के गमले, नोटिस बोर्ड, वाइट बोर्ड, सुझाव पेटी, सभी कमरों के दरवाजों एवं खिड़कियों में पर्दा, पेपर स्टैंड एवं दैनिक समाचार पत्रों की उपलब्धता, झंडोतोलन के लिए स्थल का निर्माण कार्य 31 मई तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. इस दौरान आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि पूर्ण हो चुके आवास में से 1500 आवास में 28 मई को विधिवत गृह प्रवेश कार्यक्रम के आयोजन करायें. मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना में 29 मई तक सभी स्वीकृत योजनाओं में शत प्रतिशत पिट डिजिंग एवं फेंसिंग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को दिया गया.डीसी व एसपी ने अबुआ आवास का किया निरीक्षण :
डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार के द्वारा अमड़ापाड़ा प्रखंड के सालपतरा में अबुआ आवास का निरीक्षण किया गया, डीसी ने अबुआ आवास योजना के तहत बन रहे घरों का जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी. उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने हेतु लाभुकों को निर्देशित किया और कहा कि 28 मई को सभी लाभुकों का एक साथ गृह प्रवेश कराया जाएगा. वहीं सालपतरा में बनाए जा रहे मांडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में 10 मांडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है