पाकुड़ नगर. जिले में चैती छठ, चैती दुर्गापूजा और रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने वर्चुअली बैठक की. इस बैठक में जिला के सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने एसडीओ सहित सभी एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि पर्वों के दौरान विधि व्यवस्था का सख्ती से पालन सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई अश्लील गाना बजाने का प्रयास न करे. साथ ही किसी भी अफवाह या अपुष्ट सूचना की सत्यता का स्थानीय प्रशासन या जिला नियंत्रण कक्ष से सत्यापन कराया जाए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपायुक्त ने मेला स्थलों पर समर्पित दंडाधिकारियों की नियुक्ति का निर्देश दिया और ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी रखने की बात कही. वहीं एसपी ने कहा कि सभी अखाड़ा समितियों से वॉलंटियर्स की सूची ली जाए और प्रत्येक वॉलंटियर को पहचान-पत्र जारी किया जाए. साथ ही अखाड़ा समितियों को स्थानीय थाने में अपनी सूची और संपर्क नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. ताकि सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में समन्वय स्थापित की जा सके. बैठक में सभी अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखने और अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

