महेशपुर. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सेरादुल शेख की ओर से परिवाद संख्या 511/2024 दायर किया गया था. न्यायालय के आदेश पर महेशपुर थाने में छह लोगों के खिलाफ षडयंत्र व धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के आरोप में प्राथमिक दर्ज की गयी है. पीड़ित सेरादुल शेख ने महेशपुर-लौगांव निवासी नासिर शेख, सबीर शेख, बदाम शेख, डालीम शेख, सफातुल शेख, अंजुमआरा बीबी के खिलाफ 1 कट्ठा 15 धूर जमीन धोखाधड़ी कर सफातुल शेख के नाम से रजिस्ट्री कर लिया गया है का आरोप लगाया है. न्यायालय के आदेश पर नामजद छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

