पाकुड़. संताल परगना प्रमंडल में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जनवरी और फरवरी 2025 के दो महीनों में दुष्कर्म के 50 और हत्या के 51 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा प्रतिदिन औसतन पांच चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह आंकड़े दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा जिलों की पुलिस रिपोर्ट पर आधारित है. इन 59 दिनों में कुल मिलाकर 295 चोरी की घटनाएं सामने आईं, यानी हर दिन करीब पांच लोग चोरी की वारदात का शिकार हुए. महिलाओं के खिलाफ अपराध की स्थिति भी चिंताजनक है. केवल दो महीनों में 50 दुष्कर्म के मामले दर्ज होना यह दर्शाता है कि महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं. वहीं, हत्या के 51 मामले पुलिस प्रशासन की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आपराधिक मामलों के रिपोर्ट पर गौर करें तो दुष्कर्म के सबसे अधिक मामले 59 दिनों में गोड्डा जिले में दर्ज किए गए हैं. यहां जनवरी और फरवरी माह में 11 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद साहिबगंज जिले में दुष्कर्म के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. साहिबगंज के विभिन्न थानों में दुष्कर्म के 10 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा दुमका में नौ, पाकुड़ में आठ, देवघर में सात और जामताड़ा में दुष्कर्म के पांच मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं हत्या के मामलों पर गौर करें तो दो माह में सबसे अधिक हत्या के मामले देवघर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. देवघर में 59 दिनों में 17 मामले हत्या के दर्ज हुए हैं. वहीं गोड्डा जिले में हत्या के 11 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा साहिबगंज में सात, दुमका में छह, पाकुड़ में पांच और जामताड़ा में हत्या के चार मामले दर्ज हुए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन औसतन एक हत्या और एक दुष्कर्म की घटना हो रही है.
देवघर में 59 दिनों में चोरी के 110 मामले आए सामने
देवघर में 59 दिनों में कुल 110 चोरी की घटनाएं हुई हैं. आंकड़ों पर नजर डाले तो औसतन प्रति दिन लगभग 1.86 चोरी की घटनाएं हो रही हैं. यानी देवघर में हर दिन चोरी की घटना सामने आ रही है. इसके बाद गोड्डा जिले में सबसे अधिक चोरी के घटनाएं सामने आईं है. गोड्डा में 52 मामले चोरी की दर्ज किए गये हैं. इसके अलावा दुमका में 45, पाकुड़ में 31, साहिबगंज में 28 और जामताड़ा जिले के विभिन्न थानों में चोरी के 23 मामले 59 दिनों में दर्ज किए गए हैं. बढ़ते अपराधों को लेकर आम लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है. संताल परगना के लोग अब बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में शांति और विश्वास का माहौल बहाल हो सके.जनवरी व फरवरी में के आंकड़े
दुष्कर्म हत्या चोरीदुमका 3/6 04/02 29/16
गोड्डा 6/5 06/05 36/16जामताड़ा 4/1 01/03 08/15
देवघर 6/1 10/7 54/56साहिबगंज 5/5 05/02 11/17
पाकुड़ 6/2 03/02 21/10——————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

