पाकुड़ नगर. जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने की है. इसकी शुरुआत अग्निशमन पदाधिकारी ने समाहरणालय में उपायुक्त मनीष कुमार को स्टीकर (बैच) लगाकर की है. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को भी स्टीकर लगाया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर समाज में जागरुकता बेहद जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिया कि सेवा सप्ताह के तहत विद्यालयों, अस्पतालों, फैक्ट्री परिसरों में अग्नि सुरक्षा, राहत और बचाव से संबंधित जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करें. कार्यक्रम के दौरान अग्नि पीड़ितों की सहायता के लिए अग्निशमन टीम की ओर से स्थापित अनुदान पेटी में उपायुक्त समेत अधिकारियों ने सहयोग राशि प्रदान की. इस दौरान प्रधान अग्नि चालक रमेश कुमार सिंह, अग्नि चालक राजेश कुमार आदि भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है