पाकुड़ नगर. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री सह जिला चुनाव अधिकारी दिलीप वर्मा व प्रदेश मंत्री सह प्रदेश चुनाव सह प्रभारी दुर्गा मरांडी मौजूद रहे. बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान और सांगठनिक विषयों की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी दिलीप वर्मा ने कहा कि भाजपा न केवल दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, बल्कि सबसे लोकतांत्रिक और पारदर्शी पार्टी भी है. कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि एक सशक्त समाज निर्माण के लिए कार्य करती है. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि पाकुड़ जिले में भाजपा को लेकर लोगों में उत्साह है. उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान अपने आप में अनूठा है और आने वाले दिनों में इसमें और अधिक लोग जुड़ेंगे. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, कामेश्वर दास, मीरा प्रवीण सिंह, रूपेश भगत, सरिता मुर्मू, धर्मेंद्र त्रिवेदी, राजेंद्र शेखर सिंह, अनिता मुर्मू, संम्पा साहा, जयसेन बेसरा, सोहन मंडल, देवराज तिवारी, संदीप भगत, मनोरंजन सरकार, आशीष हेंब्रम, हिसाबी राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

