पाकुड़िया. सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को वार्षिक परीक्षा फल 2024-25 वितरण समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष जुली खृष्टमणी हेंब्रम व सुशील मुर्मू ने किया. जिप अध्यक्ष ने सभी कक्षाओं के छात्रों के बीच परीक्षा परिणाम पत्रक का वितरण किया. कक्षा अरुण से सप्तम तक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति, ऑल ओवर वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले व आदर्श छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. जीप अध्यक्ष ने विद्यालय के छात्रों की अनुशासन और संस्कार की सराहना की. उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत कर आइएएस, आइपीएस बनने की सलाह दी, मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष अमर कुमार भगत, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार भगत, उपाध्यक्ष तारक कुमार साव, सदस्य अनु देवी, कृतिका श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य, कार्यालय प्रमुख निलय कुमार दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

